[Funrang Editor – Mr. Mehulkumar Vyas – 9978918796]

वडोदरा फेकल्टी ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के सभी पांच विभागों के ५१ छात्र-छात्राओं तथा गुरुजनों ने ‘वेस्ट झोन कल्चरल सेंटर-पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर’ द्वारा आयोजित ‘रंगोत्सव’ कार्यक्रम में फगवा-होली के गीत-संगीत-नृत्य-नाट्यमय रंग बिखेरे. फेकल्टी के डीन डॉ राजेश केळकर और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की अध्यक्षा श्रीमती किरण सोनी गुप्ता-IAS, के बीच हुए समझौते के तहत इस कला एवं मनोरंजनात्मक रंगमंचीय कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर स्थित ‘शिल्पग्राम’ में हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. राजेश केळकर द्वारा रचित सरस्वती वन्दना के गायन से हुई. समग्र ५०० से अधिक श्रोतागण वाले प्रांगण में मंगलमय वातावरण निर्माण हुआ. बाद में भारतरत्न श्रीमती लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए श्रीमती केतकी जासकिया और स्वरित केलकर ने कुछ गीत गाते हुए श्रोताओं को भी उनके साथ गाने के लिए मजबूर किया. ‘रहे ना रहे हम’, ‘पिया तोसे नैना लागे रे’, ‘एहसान तेरा होगा मुझ पर’ इत्यादि गीत गाते हुए आगे आज़ादी के अमृत महोत्सव् के उपलक्ष्य में ‘ए मेरे वतन के लोगो’ गा कर श्रोताओं को देशभक्ति के भाव से झकझोर दिया.

अगली प्रस्तुति में होरी के रंग में पद्मावत फिल्म के सुप्रसिद्ध गीत ‘होरी आई  पियाजी रे देस रे’ गाते हुए श्री दुष्यंत रुपोलिया और स्वरित ने वातावरण को होलीमय कर दिया. बाद में राग काफी पर आधारित रचना में शास्त्रीय संगीत को इतने बड़े गायक-वादकों के समूह को गाते सुनकर पूरे वातावरण में समां बन गया. राग झिंझोटी में धमार जैसे कठिन ताल और अन्य आगरा घराने की बंदिशों को वेस्टर्न रंग दे कर श्रोताओं को झुमने पर मजबूर होना पडा.

बाद में भरत नाट्यम एवं कत्थक नृत्य शैली में डॉ. दिव्या पटेल, डॉ. प्रीती दामले एवं कुमारी तृप्ति गुप्ता द्वारा निर्देशित होरी गीतों पर दस विद्यार्थिनीओ द्वारा अत्यंत आकर्षक नृत्य हुआ. विद्यार्थिनिओं ने गुजरात का गरबा और राजस्थान के घूमर को अद्भुत भाव भंगिमाओं से युक्त उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किये. कुल मिलाकर चार नृत्य प्रस्तुतियां हुई जिसे देख कर श्रोता भावविभोर हो गए. कत्थक और भरत नाट्यम की विशेषताओं के साथ होरी नृत्य देखना एक अनुपम अनुभव था.

नाट्य विभाग के अध्यक्ष श्री राकेश मोदी द्वारा निर्देशित गुजरात के लोकनाट्य ‘भवाई’ भी श्रोताओं के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा. ‘ताथैया थैया ताथैया’ के घोष के साथ नृत्यमय भवाई में होली के वेश को प्रस्तुत किया गया. भवाई के संवादों से उपस्थित श्रोता ठहाके लगाये बिना अपने आप को रोक नहीं पाए. आयोजकगण, उदयपुर के श्रोताओं, कुलपति प्रो. अमरीका सिंह और प्रमुख अतिथियों के नाम भी संवादों में सहजता के साथ आने के कारण सब को गुदगुदी होना स्वाभाविक था. भवाई का वेश एक अनूठी ऊर्जा निर्माण कर गया.

कार्यक्रम के अंत में ‘सुर ताल चक्र’ के अंतर्गत श्री जनक जासकिया द्वारा राग यमन में आलाप की प्रस्तुति, डॉ. राजेश केलकर द्वारा रचित तराना, भगवान् कृष्णस्तुति गाते हुए प्रस्तुत कर अंत में बड़ी चतुराई से गायकों ने गुजरात के प्रसिद्ध गरबा गाया और कार्यक्रम में उपस्थित मरूभूमि राजस्थान के श्रोतागण मंच पर आकर नाचने लगे. अंत में आश्चर्यजनक तरीके से गायक एवं वादकों ने इको फ्रेंडली गुलाल उड़ाकर पूरे कार्यक्रम में समां बाँध दिया.

समस्त आयोजन में और प्रस्तुतियों के निर्देशन में डीन डॉ. राजेश केलकर, श्री राकेश मोदी, डॉ. केदार मुकादम, डॉ. दिव्या पटेल, डॉ. प्रीती दामले, कुमारी तृप्ति गुप्ता, डॉ. चिराग सोलंकी का योगदान प्रमुख था.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अमरीका सिंह इस कार्यक्रम से इतने बेहद प्रभावित हुए की उन्होंने पुरी टीम को और कुछ दिन रूककर यूनिवर्सिटी के लिए मंच प्रदर्शन करने का न्योता दे दिया. हांलाकि यह संभव न होने के कारण उन्होंने निकट के भविष्य में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी के साथ बड़े पैमाने पर एमओयु करने एवं सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक प्रवृत्तियों का आदान प्रदान करने की बात कही. पश्चिम क्षेत्र संस्कृतिक केंद्र की निर्देशिका श्रीमती किरण सोनी गुप्ता IAS ने भविष्य में फेकल्टी ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के साथ अनेक सेमिनार, कार्यशाला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की.

(આજનો Funrang જોક)

ચમન – યાર ડેટ અને તારીખમાં શું ફરક છે?

અમન – જો ભાઈ, ડેટમાં ગર્લફ્રેન્ડ સાથે ફરવા જવાનું હોય અને તારીખમાં વકીલ સાથે…

(દાંડિયા બજાર વિસ્તારમાં ઓફિસ ભાડે – વેચાણ)

દાંડીયાબજાર વિસ્તારમાં શ્રી સિદ્ધિ વિનાયક મંદિરની સામે આવેલાં શ્રી સિદ્ધિવિનાયક સ્ક્વેરના પહેલા માળે ઓફિસ ભાડે – વેચાણથી આપવાની છે. રસ ધરાવતાં શખ્સો સંપર્ક કરે – 91736 11111

(ધાર્મિક – સામાજીક કાર્યક્રમો અંગે જાણકારી આપો. )

9978918796 અથવા mehul. v. vyas@gmail. com / funrangnews@gmail. com પર મેઈલ કરો.

(ફનરંગ ન્યૂઝના વોટ્સએપ ગ્રૂપમાં જોડાવા માટે નીચેની લિન્ક પર ક્લિક કરો)

https://chat. whatsapp. com/HudhfYxRO090FnzisUr3wz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *